जनपद अलीगढ़/ समेत देश के कई हिस्सों में आज रविवार को बसंत पंचमी का पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की पूजा की जाती है. मां सरस्वती को पीले रंग के भोग और फूल अर्पित किए जाते
हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है. ज्ञान की देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी के दिन पूजा की जाती है. शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।
मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल इस तिथि की शुरुआत 2 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगा. इसका समापन तीन फरवरी को प्रातः 6 बजकर 52 मिनट पर होगा.
Post A Comment: