जनपद अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी के कृष्णअंजलि में विशाल इवेंट ग्रुप द्वारा गायन प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आज रविवार को  नुमाइश प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन सर्वप्रथम गुरु वंदना सरस्वती वंदना से विशाल नारायण ने प्रस्तुति दी मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर तन्मय  शेखर शंभू केएन सिंह डायरेक्टर आईएमटी ग्रुप विशिष्ट अतिथि के रूप में मूवीना खान पंकज धीरज, पूर्व महापौर श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय,  थे। संगीतकार शाहिद शेख  तानसेन संगीत विद्यालय इसी क्रम में गायिका सुहाना ने लग जा गले गाकर समा बांधा इसी क्रम में योगेंद्र सिंह पंकज ने रात के हमसफर मूवी का छक्के घर को चले गाकर लोगों की तालियां बटोरी तथा विशाल नारायण शर्मा

 ने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गाकर समां बांध दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय बृजवासी, प्रिंस बृजवासी, श्याम सुंदर सिंह, श्याम वरिष्ठ कवि, अंत में कार्यक्रम के संयोजक विशाल नारायण शर्मा ने स्मृति चिन्ह शॉल उडाकर सभी अतिथियों का सम्मान किया इस दौरान उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया ।

Share To:

Post A Comment: