अलीगढ़। रामायण सीरियल से लेकर अनेकों फिल्मों में अपने कालजई संगीत और सुर से विख्यात संगीत सम्राट रहे पद्मश्री रविंद्र जैन की स्मृति में अलीगढ़ महोत्सव में 12 फरवरी को आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा।
यह जानकारी देते हुए अलीगढ़ कल्चरल क्लब के अध्यक्ष पंकज धीरज ने बताया कि कला प्रतिभाओं को समर्पित अलीगढ़ कल्चरल क्लब के प्रेरणाश्रोत संरक्षक पद्मश्री रविन्द्र जैन जी की स्मृति में बुधवार को कृष्णांजलि नाट्यशाला में अपराह्न एक बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सुर और लय का संगम नज़र आएगा।
साथ ही संगीत और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ख्यातिलब्ध स्थानीय कलाकारों को पद्मश्री रविन्द्र जैन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। जिनमें मीनाक्षी नागपाल को लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और एक्टर सुजैल खान(मुंबई) , गीतकार डॉ अवनीश राही,शरद गुप्ता , ईशा गुप्ता , चंद्रिका अग्रवाल और नौशाद मंजर को एप्रिसिएशन अवॉर्ड के अलावा अन्य कलाकारों को म्यूजिक अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।
Post A Comment: