जनपद अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र स्थित एडीए शांति निकेतन विद्युत उपकेंद्र में घुसकर दबंग लोगों ने कर्मचारी से की जमकर मारपीट, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को विद्युत डीसीoटीम ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर विद्युत बकाया जमा कराने हेतु क्षेत्र में कार्य कर रही थी। तथा कार्य करते हुए आजाद पुत्र मुन्ना खान निवासी एडीए कालोनी निकट जंगलगढ़ी रोड के मकान पर पहुंच कर स्थापित आई डी संख्या 4767620000 पर बकाया सात हजार रुपए जमा न करने पर टीम ने लगभग 12 बजे कनेक्शन काट दिया गया।
इससे नाराज हो कर उपभोक्ता के पुत्र मोहम्मद उबैद ने संध्या के उपरांत अपने अन्य साथियों के साथ बिजली घर के अंदर घुस कर संविदा कर्मचारी मजहर उर्फ शानू के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान एसएसओ एक्स फौजी ने इलाका पुलिस को सूचना दे कर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद उबैद को पकड़ कर लिया परंतु उसका अन्य साथी भागने में सफल रहा। इधर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार, अवर अभियंता राजन सिंह,नरेंद्र गुप्ता,पीड़ित मजर उर्फ शानू समेत अन्य कर्मचारी थाने पहुंच कर आज सोमवार को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
Post A Comment: