अलीगढ़ : कस्बा अकराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ के अड्डे पर छापा मारकर दो व्यक्ति को पकड़ा है। फंड से नगदी व तास की गद्दी बरामद हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई धर्मेश कुमार मय हमराह कास्टेबल मोनू कश्यप, नवल किशोर के साथ सोमवार को थाने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं जुर्म रोक थाम हेतु गस्त करते हुए लोगमेघ सिंह द्रोपा महाविद्यालय ग्राम कौड़ियां गंज पहुंचे ही थे, कि मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर दो व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जीशान पुत्र इम्तियाज निवासी मोहल्ला पठान ग्राम कौड़ियां गंज दूसरे ने पप्पू पुत्र भूरा निवासी बड़ा कस्बा ग्राम कौड़ियां गंज थाना अकाराबाद बताएं हैं। जमा तलाशी में इनके पास से ग्यारह सौ चालीस रुपए और तास के 52 पत्ते बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
Post A Comment: