जनपद अलीगढ़ : उप खंड अधिकारी (तकनीकी) संदीप कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांधी पार्क विधुत उपकेंद्र से पोषित 33/11 केo वीo जीo टी रोड फीडर से मलखान रोड पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आवश्यक कार्य होने के उपरांत रविवार व सोमवार की रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे तक विभिन्न मोहल्लों की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप बंद रहेगी।
Home
Unlabelled
आज और कल इन क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी
Post A Comment: