जनपद अलीगढ़ : उप खंड अधिकारी (तकनीकी) संदीप कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांधी पार्क  विधुत उपकेंद्र से पोषित 33/11 केo वीo जीo टी रोड फीडर से मलखान रोड पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आवश्यक कार्य होने के उपरांत रविवार व  सोमवार की रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे तक विभिन्न मोहल्लों की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप बंद रहेगी।

Share To:

Post A Comment: