जनपद अलीगढ़: थाना गांधी पार्क क्षेत्र धनीपुर में शादी समारोह में शामिल हुए व्यक्ति की स्कूटी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए 

मिली जानकारी के मुताबिक  धनीपुर मंडी निवासी  राजकुमार उर्फ राजू शुक्रवार की देर रात्रि को वसंत वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।  तथा स्कूटी बाहर खड़ी कर दी।  वापिस लौट तो देखा कि उनकी स्कूटी गायब थी। पीड़ित ने यहां बहा काफी तलाश किया मगर वह नहीं मिली। इस मामले में पीड़ित ने इलाका पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

Share To:

Post A Comment: