जनपद अलीगढ़ :उप खंड अधिकारी (तकनीकी) संदीप कुमार ने बताया कि विधुत उपकेंद्र हाथरस अड्डा से जुड़े गांधी नगर फीडर में आर0डी0योजना के अंतर्गत जर्जर केबिल व पोल बदलने के उपरांत महेंद्र नगर गली नंबर 9 प्रेमी केटर्स के पास के क्षेत्र, बापू नगर के आस पास के मोहल्लों में मंगलवार की सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन रहेगा,जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इधर अवर अभियंता प्रेम चंद गोला ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद है।
Post A Comment: