रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : कस्बा इगलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आंबेडकर नगर में ससुर ने सो रही पुत्र बधू से की छेड़छाड़
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी चार साल पूर्व अमित कुमार पुत्र बीदाराम निवासी इगलास के साथ हुई थी। तभी से ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज व मारपीट करते हैं। परंतु 26 फरवरी 025 को अपने कमरे में सो रही थी। इसी बीच ससुर बीदाराम ने कमरे आ कर छेड़छाड़ की,शोर सुनकर देवर कुलदीप, देवरानी खुशी वहा आ गए। तीनों ने एक राय होकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मायके से पचास हजार रुपए व मोटर साइकिल मांग की।
इधर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति,ससुर, सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: