अलीगढ़/ हरदोई जनपद: थाना कोतवाली क्षेत्र में थाना प्रभारी को विद्युत कर्मी का बिना हेलमेट का  चालान काटना पड़ा भारी, जूनियर इंजीनियर ने मौके पर पहुंच कर थाने की बिजली कटवा दी जिससे थाने की बत्ती गुल हो गई,एवं वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया,

मिली जानकारी के अनुसार  विद्युत उपकेंद्र सवायजपुर पर कार्यदाई संस्था के माध्यम से संविदा पर तैनात लाइन मैन उपेंद्र बुधवार को अपने साथी श्यामू के साथ बाइक से कार्य करने जा रहे थे, परंतु रस्ते में थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक सवार बिजली कर्मी का चालान काट दिया। इसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी भी हो गया। इसकी शिकायत विद्युत कर्मी ने अपने अधिकारी जूनियर इंजीनियर को दी।  शिकायत मिलने पर जूनियर इंजीनियर ने मौके पर पहुंच कर थाने की बिजली कटवा दी,तथा थाने की बत्ती गुल होने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। 

इधर मामला अधिकारियों  के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी हरदोई, मंगला प्रसाद सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की है। लेकिन बताया जा रहा है कि  उच्च अधिकारियों के आदेश पर जूनियर इंजीनियर ने आनन फानन में थाने की बिजली चालू कर दी।

Share To:

Post A Comment: