रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 29 मार्च 2025 : जिला जज संजीव कुमार, डीएम संजीव रंजन एवं एसएसपी संजीव सुमन ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाकशाला, कारागार चिकित्सालय,पुरूष एवं महिला बैरक, क्रेच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला जज ने बंदियों से कहा कि यदि किसी भी बंदी को विधिक सहायता या नियमानुसार प्रदत्त की जाने वाली किसी मूलभूत सुविधा की आवश्यकता हो तो वह निःसंकोच बता सकता हैं। इस दौरान उन्होंने 5 क्षय रोगियों को पोषण किट भी प्रदान की।
पुस्तकालय का किया लोकार्पण:
जिला जज एवं डीएम-एसएसपी ने प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा जिला कारागार में संचालित पुस्तकालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। पुस्तकालय में विभिन्न विषयों एवं लेखकों की ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ ही सहवर्ती उपकरणों से सुसज्जित 5 कम्प्यूटर भी स्थापित किए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पठन-पठान में रूचि रखने वाले बंदी यहां आकर अपनी रूचि के अनुसार पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे। आधुनिक तकनीक एवं जेल से बाहर जाने के बाद स्वरोजगार स्थापना के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण उनके लिए काफी मददगार साबित होगा।
जेल बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों के आउटलेट का किया लोकार्पण:
जिला जेल में बंदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए आउटलेट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश संजीव कुमार, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं एसएसपी संजीव सुमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस अनूठी पहल का शुभारंभ किया। जिला जज ने आउटलेट लोकार्पण के उपरांत लकड़ी से तैयार किए गए शंख को 600 रुपए नकद देकर खरीदा।
यह आउटलेट उन बंदियों के श्रम और हुनर को पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जेल में रहते हुए विभिन्न हस्तशिल्प एवं उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर रहे हैं। यहां तैयार उत्पादों में हस्तनिर्मित फर्नीचर, कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, ताले, सीमेंट बैंच, स्क्रैप से बने उत्पाद, पूजा सामग्री और अन्य रोजमर्रा की चीजें शामिल हैं। इन वस्तुओं को उचित मूल्य पर जनता को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे न केवल इनकी उत्कृष्ट गुणवत्ता की पहचान बनेगी, बल्कि बंदियों के पुनर्वास को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला न्यायाधीश ने कहा कि यह पहल जेल सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बंदियों द्वारा निर्मित इन उत्पादों को प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी है। यह पहल न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी।
एसएसपी संजीव सुमन ने जेल उत्पादों की गुणवत्ता व उनके उचित मूल्य की सराहना करते हुए कहा कि आउटलेट न केवल जेल सुधार कार्यक्रम को सशक्त करेगा, बल्कि समाज को भी यह संदेश देगा कि हर व्यक्ति को सुधार और नए अवसरों का अधिकार है।
इस अवसर पर अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।
Post A Comment: