रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद: थाना देहली गेट क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर महिला के सोने के कुंडल लुट कर फरार हो गए,पीड़िता चिल्लाती रही, रिपोर्ट दर्ज 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश कुमारी पत्नी रमेश चंद निवासी पत्थर बाजार। पीड़िता पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह घर से 13 जुलाई 2025  को गांधीपार्क में सुबह टहलने गई थी। तथा सुबह 6 बजे के उपरांत वापिस अपने घर जा रही थी। परंतु पीड़िता मिरिमल चौराहे पर पहुंची। तभी बाइक सवार दो लोग आ धमके और झपट्टा मारकर पीड़िता के दाहिने कान का सोने का कुंडल तोड़ कर बारा द्वारी की ओर भाग गए। इस दौरान पीड़िता चिल्लाती रही। इलाका पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: