अलीगढ़ जनपद; थाना देहली गेट क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुस कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ व गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 12 जुलाई 20 25 समय सुबह दस बजे की है। पीड़िता किशोरी घर पर अकेली थी। इसी बीच नरेश निवासी नगला मसानी थाना देहली गेट अपनी मोटर साइकिल से आ धमका तथा बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर घुस आया। परंतु किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर गला दबाकर मारपीट कर जान से मारन का प्रयास किया। इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया। शोर गुल की आवाज सुन पड़ोसियों को आता देख अश्लील गली व पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हुए भाग गया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि आरोपी नरेश रेप के मामले में भी जेल जा चुका हैं। पीड़िता किशोरी की शिकायत पर इलाका पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment: