रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 10 जुलाई 2025 : अतरौली नगर के रामघाट कल्याण मार्ग पर ठाकुर बाबा मंदिर के निकट साईं धाम कॉलोनी में गुरूवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मा0 विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहन की खरीद पर सरकार रजिस्ट्रेशन आदि पर भारी छूट दे रही है। इलेक्ट्रिक वाहन लोगों की जेब का खर्च तो बचाएगा ही साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए ये काफी सहायक है। पेट्रोल डीजल युक्त वाहनों के अत्यधिक उपयोग से प्रदूषण बढ़ता है। ग्रामीण इलाकों में हर जगह पेट्रोल पंप नहीं हैं, ऐसे में लोग शहर में पेट्रोल भरवाने जाते हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन में बार बार पेट्रोल भरवाने के लिए शहर जाने खर्च और समय की बचत होती है। इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अब लोगों को रुख करना चाहिए। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना सरकारी ड्यूूटी पर जाने वालों का ऑफिस आने जाने में खर्च घटाने में यह भाषण बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने ठाकुर बाबा तिराहा के निकट इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के शोरूम का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उद्योगपति अंशु अग्रवाल, बोधपाल सिंह, उमेश राघव, अभयदीप वार्ष्णेय, मनीष चौधरी, हरीश कुमार, अवधेश चौधरी, सोनू डीलर, दीपू चौधरी उपस्थित रहे।

यूपी भारत में ईवी का सबसे बड़ा बेस:

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़े है। आरटीओ दीपक कुमार शाह ने बताया कि वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 70,770 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए। प्रदेश में अब तक 12.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हो चुके है। यह आंकड़ा दिखाता है कि ईवी बेस में यूपी प्रदेश में सबसे बड़ा राज्य बनने जा रहा है।

Share To:

Post A Comment: