रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र में महिला के घर में घुस कर अज्ञात ने मोबाइल चोरी कर घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने आरोपी युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया
प्राप्त समाचार के अनुसार जफराबाद निवासी काजल ने दो जून को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रात्रि में घर में सो रही थी। तभी अज्ञात चोर घर में घुस कर मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटवारी नगला निवासी अजीम को पकड़ लिया, तथा उसके पास से महिला का चोरी किया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
Post A Comment: