रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ 28 जून 2025 : जिले में पात्र लाभार्थियों तक खाद्यान्न पहुँचाने की व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया है कि राशन वितरण प्रणाली में मृतक एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम पर किसी भी प्रकार का वितरण रोकने के लिए गहन कार्यवाही की गई है। खाद्य आयुक्त कार्यालय से प्राप्त 19,993 मृतक लाभार्थियों की सूची का शत-प्रतिशत परीक्षण कर सभी मृतक यूनिटों को पूर्व में ही निरस्त कर दिया गया है।


           जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह

अपात्र व्यक्तियों के राशनकार्ड के सम्बन्ध में बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं शासनादेशों के तहत पात्रता का सत्यापन प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से किया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 27 मई 2025 से ग्राम पंचायत, नगर पंचायत व उचित दर दुकानों पर व्यापक सत्यापन अभियान संचालित है। सत्यापन के दौरान पात्र एवं अपात्र व्यक्तियों का चयन कर अपात्र पाए जाने पर उनके राशनकार्डों को तत्काल निरस्त किया जा रहा है, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँच सके।

इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग करें। पात्रता संबंधी जानकारी या किसी शिकायत के लिए जिला पूर्ति कार्यालय से सीधे संपर्क करें। शासन-प्रशासन का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति तक खाद्यान्न पहुँचाना और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: