रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर 2 जुलाई 2025 : मण्डल में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक शाह ने सभी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों, यात्री एवं मालकर अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में स्कूल वाहनों की व्यापक जांच करने के आदेश जारी किए हैं। यह विशेष जांच अभियान 15 जुलाई 2025 तक चलेगा।

आरटीओ दीपक शाह ने स्पष्ट किया है कि 1जुलाई से स्कूलों के पुनः संचालित होने से स्कूली बच्चों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिलेवार स्कूली वाहनों की सूची तैयार कर उनके फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए। फिट एवं अनफिट वाहनों की अलग-अलग सूची बनाकर स्कूल प्रबंधन एवं वाहन स्वामियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्धारित मानकों के अनुरूप वाहन संचालन हेतु निर्देशित किया जाए।

उन्होंने जांच के दौरान मानकों के विपरीत या अनफिट पाए गए वाहनों के परमिट निरस्त करने, चालान की कार्यवाही करने और भौतिक सत्यापन में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाए गए वाहनों के स्थान पर मानक के अनुरूप अन्य वाहन लगाने के निर्देश दिए।

आरटीओ ने इसके अतिरिक्त मण्डल के चारों जिले में उत्तर प्रदेश मोटरयान (छब्बीसवाँ संशोधन) नियमावली 2019 के अनुरूप गठित जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें कराकर अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्कूल वाहनों की व्यवस्था को मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने अभियान की प्रगति एवं प्रतिदिन की गई कार्रवाई की सूचना निर्धारित प्रारूप में परिवहन आयुक्त कार्यालय को ई-मेल पर भेजने के भी निर्देश दिए हैं। आरटीओ दीपक शाह ने कहा है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मानकों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ एवं पीटीओ ने किया निरीक्षण:

  संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक शाह के निर्देश पर मंडल भर में वाहन चौकिंग का अभियान संचालित है। जिले में एआरटीओ प्रवेश कुमार एवं पीटीओ ज्योति मिश्रा ने विभिन्न स्कूलों समेत रामघाट रोड स्थित अवर लेडी फातिमा के विद्यार्थियों को लाने-लेजाने वाली बसों की सघन चेकिंग करते हुए चार वाहनों को सीज कर दिया। वहीं इस औचक छापामार अभियान के दौरान निजी कैब, चार पहिया वाहनों के ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गए, जिसके चलते लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: