अलीगढ़ जनपद : उत्तर प्रदेश  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दलितों की सम्मानित नेता पूर्व बसपा  मुख्यमंत्री बहन कु 0  मायावती को निठल्ली कह कर अपमानजनक भाषण दिया है। इस को लेकर आज शनिवार मार्च 025 को समय लगभग एक बजे भाजपा के  अनुसूचित मोर्चा के महानगर,अलीगढ़, राकेश सहाय, जाटव। संजय शर्मा, संजू बजाज भाजपा नेता एवं समस्त अनुसूचित जनजाति के लोगों ने  इसका विरोध करते हुए, पुलिस अधीक्षक नगर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिस में निरोध जताते हुए कहा है कि इस तरह के भाषण ने समस्त अनुसूचित समाज के लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाया है।

इधर भाजपा नेता संजूबाजाज ने कहा है दलित समाज इस बयान से गहरी नाराजगी और आक्रोश व्यक्त कर रहा है, तथा कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

ज्ञापन सुनाते एडवोकेट संजू बजाज भाजपा महानगर मंत्री,अन्य नेतागण 

इस दौरान राकेश सहाय (जाटव)  ने सपा नेता शिवपाल यादव के खिलाफ दलित समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए एस0सी /एस0टी0 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ में यह भी कहा कि इस घटना का तेजी से वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। सभी ने पूर्व बसपा मुख्यमंत्री कु 0 बहन मायावती के सम्मान में भाजपा मैदान,शिवपाल यादव मुर्दाबाद,भारत जिंदाबाद के जोर शोर से नारे लगाए गए।

इस मौके पर राकेश सहाय, जाटव। संजू बाजाज, संजय शर्मा, विनोद पार्षद,दिलीप सागर,अमर भगवासिया, बंटी, संजय भीलवाड़ा, योगेश, समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: