जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत शमशाद मार्किट स्थित कपड़े की दुकान से कार सवार चोर चोरी भाग रहे चोरों को दबोच लिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार ताबिश निवासी लोको कालोनी की कपड़े दुकान शमशाद मार्किट में है। तथा दुकान स्वामी ने बताया 28 मार्च की सुबह कार सवार चार व्यक्तियों ने पहुंच कर दुकान का ताला तोड़ कर उस में से कपड़े चोरी कर कार में रख लिए। परंतु पड़ोसी को देख कर कार सवार चोर भाग रहे थे। तथा दुकान स्वामी ने पीछा कर  लोगो की मदद से रास्ते में पकड़ लिया।

पकड़े गए चोरों की पहचान फैसल, हमजा,नवी,नावेद निवासी मामन निवासी बुलंदशहर के रूप हुई है।

इस घटना की लिखित तहरीर इलाका पुलिस को कार्रवाई कराने हेतु दी जा रही थी।

Share To:

Post A Comment: