अलीगढ़ लोधा: थाना रोरावर में खड़े वाहनों से बैट्रियां चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाने में तैनात मुंशी नितिन धामा ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि 27 व 28 फरवरी की रात्रि में खड़ी चार बाइक एक ऑटो से  बैट्रियां चोरी हो गई थी।

परंतु थाने में संविदा पर तैनात  फालोअर थाना विजयगढ़ निवासी नरेश पुत्र अशोक कुमार, पीएसी 44 नंबर ए कंपनी में संविदा पर तैनात जाकिर कालोनी लोहिया नगर जनपद मेरठ निवासी अनस पुत्र अमीर सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। इसी को देखते हुए इनके खिलाफ हुई कार्रवाई।

Share To:

Post A Comment: