जनपद अलीगढ़ के थाना देहली  गेट एडीए कॉलोनी निवासी भूरा भारती भाजपा पूर्व पार्षद प्रत्याशी को दबंगों द्वारा दूरभाष  पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को भूरा भारती के अपने परीक्षित जान मोहम्मद उर्फ ललुआ को फोन किया गया किसी काम को लेकर तभी उसके बराबर में खड़ा हुआ फरहान पुत्र अब्दुल अहमद निवासी बरी के नीचे थाना रोरावर के द्वारा फोन पर अपशब्द बह जान से मारने की धमकी देने लगा भूरा भारती होता कौन है बंद करा देगा जेल से छूटने के बाद उसमें गोली मार दूंगा भूरा भारती द्वारा बताया यह लोग अपराधी किस्म के हैं  यह धमकी जो मिला है मुझे सलीम पुत्र हाफिज के कहने पर मिली है मेरे द्वारा लिखित शिकायत थाना रोरावर में दी दी गई है अलीगढ़ प्रशासन से मेरी अपील है अगर मुझे कुछ होता है इसका जिम्मेदार फरहान पुत्र अब्दुल अहमद और सलीम पुत्र हाफिज होगा यह दबंग अपराधी किस्म के लोग हैं।

Share To:

Post A Comment: