रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद: के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर में शादी वाले घर में घुस कर अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी आभूषण चोरी कर ले जाने में सफल रहे। शिकायत पर पहुंची पुलिस को कोई डील नहीं मिली
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआखेड़ा क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर निवासी राजीव शर्मा की पुत्री की रविवार 18 मई को शादी होनी थी। परंतु रविवार 4 मई की दोपहर 12 बजे वह परिवार के साथ सामान खरीदने बाजार गए थे। तथा लगभग तीन बजे लौट आए तो देख की दरवाजे का ताला टूटा पड़ा। अंदर सारा सामान इधर उधर पड़ा हुआ था। अलावरी से 14 लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण गायब थे। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को घर में घुस कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी। मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व फीड यूनिट और डॉग स्क्वाड ने जांच की परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
इधर महुआखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Post A Comment: