अलीगढ़ जनपद: आज बुधवार को नवागत प्रभारी विनोद कुमार ने थाना देहली गेट का कार्यभार ग्रहण किया है। इस दौरान उन्होंने समस्त स्टॉप से मुलाकात की है। तथा अधीनस्थ क्राइम स्पेक्टर सुशील कुमार,उप निरीक्षक अनुराग सिंह जादौन,एस0आई वीरेंद्र कुमार,उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, हैड कास्टेबल अन्नू जुरेल समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ शाम को मोहल्ला देहली गेट, सराय मियां, ख्वाजा चौक,बाईपास जंगल गढ़ी,चरखवालन,खैर रोड होते हुए क्षेत्र का पैदल गस्त कर निरीक्षण किया।
Home
Unlabelled
अब थाना देहली गेट के नवागत प्रभारी विनोद कुमार होंगे,लिया चार्ज
Post A Comment: