पीड़िता का फोटो बदल दिया है 

जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत नगला महताब की महिला ने मोहल्ले में स्थित परचूनी की दुकान से मंजन खरीदा था। वह खराब होने के कारण बदलने को लेकर, होमगार्ड व उसके परिजनों लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पति व जेठ बचाने आए तो उन्हें भी नहीं बक्सा, एसएसपी से घटना की लिखित शिकायत की है।

प्राप्त समाचार के अनुसार खैर रोड नगला महताब निवासी राजकुमारी देवी पत्नी सुनील कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को  प्राथना पत्र देते हुए कहा है कि दिनांक 24 अगस्त 2025 की शाम मोहल्ले में एक होमगार्ड की परचूनी की दुकान से पुत्री नंदनी मंजन खरीद कर लाई थी। परंतु वह खराब निकला। लेकिन बापिस करने दुकान पर गई,तो उक्त होमगार्ड ने बदले से मना कर दिया। और वह आगबबूला हो कर गाली गलौज देने लगा। इसी बीच उक्त की पति व परिजन आगए, तथा लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुन बचाने आए पति सुनील कुमार व जेठ जितेन्द्र सिंह को भी लाठियों से मारपीट की। इस घटना की पीड़िता शिकायत करने थाने पहुंची तो उन्होंने ने कोई सुनवाई नहीं की न ही रिपोर्ट लिखी। पीड़िता को एसएसपी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

इधर होमगार्ड रघुवर सिंह का कहना है कि महिला ने मुझ पर झूठा आरोप लगा रही है। जबिक इसके पति सुनील उर्फ सपा पर दुकान के उधारी के दो हजार रुपए थे। में दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच सुनील आया मैने जब उधारी के रुपए मांगे तो गंदी गंदी गालियां देने लगा। आरोपी अपने परिजनों को बुला लाया हमला करने पर आमादा हो गए।

Share To:

Post A Comment: