रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद : एसएसपी ने देर रात दो थाना प्रभारियों के बदले थाने,सुनील तोमर को रोरावर थाने का एसएसआई बनाया गया।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने देर रात दो थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए। थाना हरदुआगंज प्रभारी धीरज को यहां से हटा कर उन्हें दादो थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। आईजी आरएस प्रभारी बृजेश कुमार को थाना हरदुआगंज का प्रभारी बनाया है। दादो थाना प्रभारी सुनील तोमर को रोरावर थाने का एसएसआई नियुक्त किया है। यहां पर तैनात एसएसआई अवधेश कुमार को थाना सासनी गेट में एसएसआई बनाए गए।
Post A Comment: