रिपोर्टर आकाश कुमार 

जनपद अलीगढ़: थाना देहली गेट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को अलग - अलग स्थान से अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा है, 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना  देहली गेट  के उप निरीक्षक गौरव गौतम,महिला अधिकारी नीतू सिंह, लैपर्ड 3(5 ) कास्टेबल हर्ष चौधरी,व मानवेंद्र सिंह के साथ थाने से 15/8/25 को समय लगभग 6 बजे रवाना हो कर हीरा नगर चौराहे पर पहुंचे ही थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना देते हुए बताया कि लाल मस्जिद के पास लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास विकलांग व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दविश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। तथा पकड़े गए विकलांग व्यक्ति ने अपना नाम नितिन उम्र 34 पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी केलाश गली थाना देहली गेट बताया है। जामा तलाशी में 17 पव्वा शराब मार्का ट्विन टावर बरामद हुए है। 

इसी क्रम एस आई अभिषेक पटेल लैपर्ड कास्टेबल दुवेश कुमार व विजय कुमार को थाने से साथ लेकर शांति व्यवस्था हेतु    चरखवालन चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर की खास सूचना मिली इस दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान कब्रस्तान में छापा मारकर उक्त को कब्रस्तान की दीवार के पास से गिरफ्तार किया है। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अफजल पुत्र अनवर निवासी मोमिन मस्जिद कैलाश गली थाना देहली गेट बताया हैं। जामा तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 21 पोआ टेट्रा पैक मार्का शराब  बरामद किए हैं। इस दौरान  पुलिस ने दोनों अभियुक्तों  के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए आज जिला कारागार भेज दिया है।

 इधर थाना देहली गेट स्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को दो पुलिस टीम ने अलग - अलग स्थान से दो लोगों शराब बेचते हुए पकड़ा है। दोनों के खिलाफ धारा 60 में कार्रवाई की गई है।

Share To:

Post A Comment: