रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: के थाना देहली गेट व खैर रोड समेत विभिन्न क्षेत्रों में आधे से अधिक पथ प्रकाश लाइटे काफी समय से बंद पड़ी है। राहगीरों हो रहिए दिक्कतें, अराजकतत्व सक्रिय, नवरात्रि भी चल रहे है। नगर निगम के आलाधिकारी मोन, लाइटे न जलने से लोगों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक थाना देहली गेट निवासी कपिल अग्रवाल ने बताया कि घर के सामने पथ प्रकाश लाइट काफी समय से खराब पड़ी है। थाने के सामने पोल नई लाइट लगनी है। नवरात्रि का शुभांरभ हो गया है। यहां अधिकांश अंधेरा रहता हैं। तथा खैर रोड लाल मस्जिद से लेकर अम्बेडकर पार्क तक की सभी स्ट्रीट लाइटे अक्सर बंद पड़ी रहती हैं। इसी क्रम में नगला महताब चामड़ मंदिर से लेकर हजीरा रोड तक की पथ प्रकाश लाइटे भी खराब पड़ी हैं। यहां के निवासी भूरा दूध वाले ने कहा है कि नवरात्रि शुरू हो गए है। जबकि नगर निगम के अधिकारियों को पथ प्रकाश लाइटे नवरात्रि शुरू होने के उपरांत ही सही करानी थी, परंतु नहीं कराई। इस दौरान खैर रोड निवासी सीएससी संचालक सुनील पुनीत ने बताया कि अधेरा होने के कारण लाल मस्जिद के पास अराजकतत्व सक्रिय हो जाते हैं। और राहगीरों के मोबाइल लुट की घटना को अंजाम देते हैं। यहा पर स्थित पोलो पर लाइटे नहीं है. जिसकी वजह से आए दिन बदमाश लुट की घटना को अंजाम देते हैं। शिकायत के बाजूद लाइटे सही नहीं होती हैं। शिकायतों को नजर अंदाज कर रहा है नगर निगम। अगर क्षेत्रीय पार्षदों से शिकायत करते हैं तो वह मेरा वार्ड नहीं यह कह कर पलड़ा झाड़ लेते है।
Post A Comment: