रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद: कस्बा खैर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में एक व्यक्ति का अज्ञात चोर ने  मोबाइल चोरी कर घटना को रात्रि में अंजाम दिया,अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

पुलिस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम ऐंचुना खैर, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 अक्टूबर की रात दस बजे घर के बाहर बने टीन शेड के अंदर सो रहा था। पास में रखे मोबाइल तथा उसके कवर में पांच हजार रूपये भी रखे थे। इसी बीच रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित सुबह चार बजे उठा तो देखा मोबाइल गायब था। परंतु इधर उधर काफी तलाश किया मगर वह नहीं मिला। पुलिस  ने पीड़िता की  शिकायत के अनुसार मोबाइल चोरी की अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Share To:

Post A Comment: