रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ 06 नवंबर 2025 : मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, भरण-पोषण एवं भूमि विवाद जैसी शिकायतें रखीं। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में आयोग सदस्य ने तत्काल पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 11 मामले आये, जिसमें 3 सीधे और 8 महिला थाना के माध्यम से उपस्थित हुए।

 नगर क्षेत्र से अपने पिता के साथ पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 06 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका चार वर्षीय बच्चा भी है, किंतु ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उत्पीड़न कर रहे हैं। मा0 सदस्य महिला आयोग ने संबंधित थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टप्पल क्षेत्र से आए एक परिवार ने शिकायत की कि दबंगों ने पहले उनकी लड़की के साथ बलात्कार किया था, जिसका अभियुक्त जेल में है, लेकिन अब उन्हीं लोगों ने लड़की की मां के सिर पर फरसा मारकर घायल कर दिया। इस पर मा0 आयोग सदस्य ने तत्काल एसओ टप्पल को दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने के निर्देश दिए। हरदुआगंज क्षेत्र की एक दिव्यांग महिला ने बताया कि बच्चों के विवाद में दबंगों ने मारपीट की और उल्टा उसके खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। इस पर मा0 सदस्य ने एसओ हरदुआगंज से दूरभाष पर बात कर पीड़िता की समस्या का निस्तारण कराने को कहा।

जनसुनवाई के दौरान खैर क्षेत्र के नारायणपुर से आए एक दम्पत्ति ने भूमि विवाद का मामला रखा। वहीं नगर क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी शादी हापुड़ में हुई है और 06 माह की बेटी है। उसने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, ताले में बंद रखने और माँ से बात न करने देने का आरोप लगाया। पति ने भी पत्नी पर आरोप लगाए कि वह दिन भर कलेश करती है और एक फोन में दो सिम व तीन आईडी चलाती है, जिसको वह देखने भी नहीं देती है। मा0 आयोग सदस्य ने दोनों पक्षों को समझाते हुए सोच-समझकर लिखित निर्णय देने को कहा। ग्रामीण क्षेत्र से आए एक अन्य दम्पत्ति ने आपसी विवाद, मारपीट और घरेलू कलह की शिकायतें कीं। वहीं पिसवा क्षेत्र की महिला ने बताया कि पति ने उसे छोड़ दिया है, जबकि उसके दो छोटे बच्चे हैं। मा0 सदस्य ने महिला को भरण-पोषण का मुकदमा दर्ज कराने और बच्चों को स्पांसरशिप योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। अतरौली क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की एक अन्य महिला उसके बेटे को गुमराह कर रही है। सदस्य ने इस मामले की जांच के लिए संबंधित सीओ को निर्देश दिए।

जनसुनवाई में एक दम्पत्ति ने भी आपसी विवाद में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। पत्नी ने कहा कि पति उसे रखना नहीं चाहता, जबकि पति ने कहा कि पत्नी एवं उसके परिजन 30 लाख रुपये की मांग करते हैं। दोनों ही स्नातक हैं और पति वेबरेज़ का कार्य करते हैं। मा0 सदस्य ने दोनों को आपसी सुलह-सामंजस्य कर शांतिपूर्ण जीवन जीने की सलाह दी और अगली तिथि नियत की।

जनसुनवाई में एसपी क्राइम ममता कुरील, सीओ सर्वम सिंह, डीएलसी नदीम अहमद, डीपीओ अजित कुमार, एडी इंफॉर्मेशन संदीप कुमार, महिला थानाध्यक्ष रेखा गोस्वामी, एसीएमओ डॉ0 खान चंद, डॉ0 राहुल शर्मा, लिंग विशेषज्ञ नीतू सारस्वत एवं संरक्षण अधिकारी हितेश कुमारी, जिला समन्वयक वर्षा, विधिक सेवा प्राधिकरण से पूजा सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: