रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद कस्बा दादो थाना कोतवाली क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने से जनरेटर किया चोरी, पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बीसोरा निवासी धनेंद्रपाल सिंह पुत्र जागन सिंह ने बताया उनकी दुकान आलमपुर चौराहे पर है। उसी के सामने जनरेटर खड़ा रहता है। परंतु गुरुवार की रात अज्ञात चोर जनरेटर को चोरी कर ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि जनरेटर गायब है। इसकी दुकानस्वमी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: