अलीगढ़ जनपद: थाना देहली गेट क्षेत्र कैलाश गली में एक महिला ने मंगलवार की शाम को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका की मां पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ: थाना काकोरी क्षेत्र शिवरी निवासी मृतिका की मां प्रेमा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी सोहनी की शादी ग्यारह माह पूर्व देहली गेट क्षेत्र कैलाश गली के कमल कुमार के साथ हुई थी। परंतु मृतिका की मां आरोप है,की ससुरालियों को शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। तथा इससे वह न खुश थे।तभी से पति व ससुरालीजन बेटी का उत्पीड़न करने लगे। तथा बाइक व नगदी की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने के लिए बेटी पर दवाब बनाते थे। इस दौरान बेटी ने अपनी मां को ससुरालियों की मांग के बारे में बताया था। परंतु मृतिका की मां ने पति व ससुरालियों को कई बार समझाते हुए कहा कि अब हम तुम्हारी बाइक व रुपयों की मांग पूरी न कर पाऊंगी।
इसके बावजूद भी वह नहीं माने। और बेटी के साथ मारपीट व शारीरिक उत्पीड़न करते रहे। ससुरालियों ने हमे इस घटना की सूचना स्पष्ट नहीं दी गई। अनहोनी की आशंका पर अलीगढ़ आए हैं।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ससुराल में ही एक कमरे में महिला ने साड़ी से फांसी लगा कर पंखे पर लटका मिला था। पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पंच नाम भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया हैं। पुलिस ने मृतिका की मां की तहरीर पर पति कमल, सास, ससुर, दो अन्य समेत पांच के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है।

Post A Comment: