रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद: थाना रोरावर क्षेत्र नीबरी, दहेज की मांग पूरी न होने पर, ससुरलीजनो ने विवाहिता का गला दबा कर जान से मारने का प्रयास,मारपीटकर घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार नीबरी निवासी शाहजहां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी की निकाह तीस सितम्बर 2023 को पहासू जनपद बुलंदशहर के बादशाह के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार पंद्रह लाख खर्च किए थे। तथा शादी में दिए गए दान दहेज से न खुश थे। तभी से दहेज स्विफ्ट कर की अतिरिक्त मांग करने लगे। इसी बीच विवाहिता गर्भवती हुई तो, ससुरलीजनो ने तभ भी उसके साथ मारपीट की गई।विगत दिनों 27 अगस्त को मैडिकल कालेज में महिला की डिलेवरी के लिए भर्ती के किया गया। परंतु अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के अनुसार आरोपियों पति बादशाह,शब्बीर,शाहीन उर्फ अनीसा,रियाजउद्दीन, शबाना समेत 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post A Comment: