रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद : बन्नादेवी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शिवपुरी में एकाउंटेंट हनीवार्ष्णेय के घर में घुसकर अज्ञात चोर ने अलमारी तोड़ कर उस में रखे सोने व चांदी के लगभग साढ़े चौदह लाख रुपए के कीमती जेवर चोरी कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। गृह स्वामी हनी ने घटना मंगलवार की रात्रि लगभ साढ़े तीन बजे की बताई है। साथ में यह भी कहा कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गृह स्वामी हनी वार्ष्णेय को मोहल्ले के लोगों ने मकान में चोरी होने की सूचना दी गई। तथा हनी ने मकान पर पहुंच कर देखा कि मकान का तला टूटा हुआ था। परंतु अंदर देखा तो पता चल की अलमारी तोड़ कर सोने व चांदी के लगभग साढ़े चौदह लाख रुपए के कीमती जेवर व अन्य समान चोरी कर ले गया है।
इस घटना की पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी है। तथा घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। एक अज्ञात व्यक्ति हैड लगाकर घर में घुसा था। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।


Post A Comment: