रिपोर्टर सुनील कुमार
अलीगढ़ महानगर: बरला थाना कोतवाली क्षेत्र कस्बा कोड़ियागंज में दहेज में दो लाख रुपए ना मिलने पर,दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन के बारात बापिस ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। दूल्हा सहित 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कोड़ियागंज निवासी गंगा देवी पत्नी स्व0रमेशचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मेरी बेटी मिथलेश की शादी थाना कोतवाली अतरौली के ग्राम सिमथला निवासी प्रमोद पुत्र पुरुषोत्तम के साथ तय हुई थी। इसी बीच आठ लाख रुपए नगद दहेज बतौर दे दिए गए। तथा शुक्रवार की रात बारात बैंड बाजों के साथ आई। परंतु चढ़त के बाद बारात दावत खा रही थी, तभी दूल्हा पक्ष ने दहेज में पीड़िता से और दो लाख रुपए की मांग कर दी। इधर पीड़िता ने कहा आपको तय रकम आठ लाख रुपए पहले ही दे दिए थे। तत्काल दो लाख रुपए का इंतजा कहा से होगा। पीड़िता हाथ जोड़कर विनती करती रही। मगर दूल्हा पक्ष नहीं माना और बिना दुल्हन ब्याहे बारात बापिस लेगया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दूल्हा प्रमोद उसके भाई सरवन,धर्मवीर,रामकिशोर, पुत्रगढ़ पुरुषोत्तम,चाचा लक्ष्मण सिंह,सुनीता पत्नी सरवन, दूल्हे की मां रूपवती व रिश्तेदार सहित 9 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post A Comment: