रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर 20 नवंबर 2025: अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी सिविल डिफेंस किंशुक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार में कलेक्ट्रेट परिसर में सिविल डिफेंस कार्मिकों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं नगर मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता ने बताया कि आपातकालीन सेवाओ को और अधिक चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए आपात सेवाओं से जुड़े कार्मिकों का समय-समय पर प्रशिक्षण अति आवश्यक है। इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा से जुड़े सैक्टर वार्डन, गृह अग्निशमन वार्डन एवं प्राथमिक चिकित्सा वार्डनों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि अग्निशमन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अग्निशमन यंत्रों का समुचित उपयोग करते हुए आग लगने से रोकना, आग लगने की स्थिति में जान-माल की रक्षा करना रहा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने और बचाव कार्य के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए कार्मिकों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि सुरक्षा के डेमो देते हुए कार्मिकों के लिए वास्तविक स्थिति का चित्रण कर गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिया गया।

 इस अवसर पर एफएसओ संजीव कुमार, आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार, प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा सी0पी0 सिंह समेत बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा जवान उपस्थित रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: