मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी 

                  रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 19 नवम्बर 2025 : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया है कि जिले में वर्तमान में बुखार, डेंगू का कोई प्रकोप नहीं है। डेंगू के मरीज किसी एक क्षेत्र में केंद्रित न होकर विभिन्न स्थानों पर मिले हैं, जिन पर स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीमें नियमित रूप से उपचार एवं निगरानी कर रही हैं। जिले में डेंगू की जाँच एलाईजा विधि से करने के लिए एसएसएच लैब, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। दोनों ही प्रयोगशालाएँ पूर्णतः सक्रिय हैं और इनमें सभी प्रकार की टेस्टिंग किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सामुदायिक एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों से सैम्पल नियमित रूप से लैब में भेजे जाते हैं, जिनकी रिपोर्ट 24-48 घंटे में उपलब्ध करा दी जाती है।

वर्ष 2025 के आंकड़े देते हुए उन्होंने बताया कि संभावित डेंगू रोगियों के 5023 सैम्पलों की जाँच की गई, जिनमें से 379 धनात्मक पाए गए। वहीं संभावित चिकनगुनिया के 285 सैम्पलों की जाँच में 16 धनात्मक पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी धनात्मक रोगियों पर केस-बेस्ड एक्टिविटी, ट्रैकिंग और निरोधात्मक कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल कर दी गई है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फीवर एवं संक्रामक रोग वार्ड, आवश्यक दवाइयाँ, पर्याप्त बेड, मच्छरदानियाँ और निःशुल्क जाँच सुविधाएँ उपलब्ध हैं। फीवर रजिस्टर, रयूमर रजिस्टर एवं फीवर आईपीडी रजिस्टर भी नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सेंटिनल सर्विलांस लैब्स मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं जेएन मेडिकल कॉलेज और निजी पैथोलॉजी लैब्स द्वारा प्रतिदिन डेंगू धनात्मक रोगियों की सूचना यूडीएसपी पोर्टल पर अद्यतन की जाती है। इन सूचनाओं को जिला प्रशासन, नगर निगम, पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को निरोधात्मक कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।

इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, घरों व आसपास जलभराव न होने दें और मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ अपनाएँ। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और वर्तमान में किसी भी बीमारी का महामारी स्वरूप जनपद में नहीं है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: