साहिबाबाद। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा ने हंगरी हाल्ट रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित कर शाखा द्वारा 26 फ़रवरी 2023 को संपन्न होने वाले सरल सामूहिक विवाह के विषय में जानकारी प्रदान की।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा सरल सामूहिक विवाह आयोजित करके सात कन्याओं का कन्यादान आयोजित कर रही है। समाज के विपन्न वर्ग की कन्याओं की बड़े ही धूमधाम से विवाह अपनी बेटी के विवाह की तरह करने की योजना है। इस अवसर पर बड़े धूमधाम से 7 घोड़ियों पर 7 वर आकर अपनी दुल्हन से 26 फ़रवरी (रविवार) को MFD एकेडमी, कनावनी गांव पुलिया, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में विवाह रचायेंगें।
इस अवसर के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी इंदिरापुरम शाखा द्वारा की जा रही है। विवाह के उपरांत कन्याओं को गृहस्थी चलाने के लिए सभी आवश्यक वस्तुयें प्रदान की जायेंगीं। इसमें 87 प्रकार के गृहउपयोगी सामान के साथ उन्हें सौभाग्यशाली जीवन की कामना के साथ विदा किया जाएगा।
आज की प्रेस वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना, प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक हेमंत बाजपेयी, शाखा अध्यक्ष अरुण शर्मा, सचिव रविन्द्र तिवारी, महिला संयोजिका विनीता बाजपेयी, अंकुर अग्रवाल, अजय वालिया, अनुपम बाधवा, राजीव शर्मा, सांस्कृतिक संयोजिका अंजना सिंह, आभा शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।
Post A Comment: