ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 3 मार्च को हल्की बारिश के बाद ही इंदिरापुरम के नीतिखंड एक क्षेत्र में प्लाट नंबर 72 से 154 वाली पूरी गली तालाब में तब्दील हो गई है। इस गली में नाव चलने के जैसे हालात हो गए हैं। गली के निवासी अपने बदतर हालात से परेशान हैं।
जब भी बारिश होती है ये समस्या हो जाती है, पर इसको दूर करने के लिए कोई ज़हमत उठाना नहीं चाहता। अब शायद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को ये काम भी ख़ुद करने होंगे। क्योंकि नगरनिगम हो या जीडीए, पार्षद हो या विधायक। कोई और तो जनता की परेशानी को देखना चाहता ही नहीं।
Post A Comment: