ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 13 जुलाई 2024 को शालीमार गार्डन वार्ड 78 विस्तार प्रथम के ऋषभ पार्क परिसर में बाउंड्री लाइन पर प्लास्टर तथा दाना लगाने के कार्य का उदघाटन किया गया।
इस कार्य का बजट रुपये 9 लाख 98000 है। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय निवासियों ने वार्ड 78 की पार्षद ओमवती देवी एवं भाजपा ग़ाज़ियाबाद महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डीएन कौल, भूषण लाल टिंगलू, हृदयकांत झा, चिंतन दवे, भारत भूषण, प्रदीप देवली, प्रेम त्यागी, सुरेंद्र रावत, सुनील शर्मा, भूपेंद्र गोस्वामी, केशव सक्सेना, सीपी सिंह, पुष्पा बिंजोला, सुमन सती, मोनिका टिक्कू, निशा चौहान, सीमा सिंह, अनीता राणा, मुनेश कसाना, प्रियंका सोलंकी, आशा पवार, ममता झा, अंजू घनशाला आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: