जनपद अलीगढ़: की कस्बा अतरौली थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेंड्रा में एक आवारा सांड ने सड़क पर खेल रहे बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे छर्रा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बांद्रा पैंडरा निवासी भाजपा नेता चौ o राय सिंह ने बताया कि ग्राम में आवारा वह बेसन से ग्रामीण परेशान है। तथा कुछ सांड बेहद हिंसक हो रहे हैं। रविवार की सुबह उनका नाती निशांत चौधरी और ग्राम के कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रही थी तभी सांड ने बच्चों पर हमला कर दिया। जिससे निशांत को अपनी चपेट में ले लिया।
परंतु बच्चों का शोर गुलसुन कर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और नबच्चे को सांड से बचाया, बालक के सिरऔर सीने में चोटे आई है। इस दौरान परिजन घायल अवस्था बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Post A Comment: