जनपद अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत भारत पैट्रोल पम्प के पास बाइक सवार बदमाशो ने दंपती के चांटा मारकर मोबई छीन कर फरार हो गए,पीड़ित चिल्लाता रह गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति रियासत पुत्र जान मोहम्मद निवासी जमालपुर  मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि 27 अक्टूबर 24 को  अपनी पत्नी के साथ अल्दुआ फैक्ट्री में खाना बना कर बापिस घर आरहे थे। इसी बीच अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशो ने पीछे से आरहे थे,उन्होंने पास  मैं भारत पैट्रोल पम्प के सामने समय लगभग साढ़े आठ बजे के उपरांत पीड़ित व्यक्ति के गाल पर जोरदार चांटा मारा तो पीड़ित व्यक्ति  हड़बड़ा गया और साइड में विक्की रोकी तो उक्त लोगो ने तमंचा दिखा कर ओपो कम्पनी का मोबाइल छीन कर भाग गए। पीड़ित चिल्लाता रहा। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

Share To:

Post A Comment: