जनपद अलीगढ़ सिविल कोर्ट: नशीले डूडा पाउडर के साथ गिरफ्तार आरोपी को ए डीजे 5 - ऋषि कुमार की अदालत ने 10 माह की सजा सुनाई है। साथ में दो हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है।
जानकारी के मुताबिक एडीजीसी कृष्ण मुरारी जोहरी में बताया कि दादो थाना पुलिस ने 19 अक्टूबर 2007 को शाम लगभग 5:30 बजे बताओ कि गुना क्षेत्र के मेवाड़ा निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया था। इसके पास से 171.5 - ग्राम नशीला डूडा पाउडर बरामद हुआ था। इस दौरान पुलिस में मुकेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर, न्यायालय में आप एट दाखिल किया तथा न्यायालय ने गवाहा व साक्ष्यों आधार पर मुकेश को दोषी मानते हुए यह फैसला सुनाया है।
आरोपी अब गुनाहों से तौबा कर रहा है।
Post A Comment: