अलीगढ़ महानगर: हिंदू त्योहार दीपावली पर मां लक्ष्मी संग गणेश जी की पूजा मिष्ठान के साथ की जाती हैं। इस अवसर पर लोगो को गिफ्ट बतौर मिठाई दी जाती है।परंतु मिष्ठान स्वामी मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोलने से बाज नहीं आ रहे,
इधर बाट - माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद पाल में विभागीय टीम को सक्रिय कर दिया है। तथा खुद भी क्षेत्र में उतरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया है कि डिब्बा के साथ अगर किसी मिठाई दुकान स्वामी ने तोला तो, उसे घट टतोली माना जाएगा तथा उस कारोबारी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उक्त सभी मिष्ठान शोरूम व मिठाई दुकान स्वामियों को सूचित किया जा रहा है कि मिठाई के साथ डिब्बा का वजन साथ न तोला जाए। तथा लिखने के चस्पा कराने के भी आदेश दिए हैं। बाट - माप विभाग के पाल ने पिछले एक सप्ताह में खैर गोमत श्यामगढ़ी के पास धर्मकांटा में गड़बड़ी मिलने पर मामला दर्ज किया था। इसके अलावा दो ग्रोसरी उत्पाद के पैकेट बंद पर भिलाई शर्त ना मानने पर चालान किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।
Post A Comment: