जनपद अलीगढ़: थाना लोधा क्षेत्र के एक व्यक्ति की पत्नी को सासनीगेट निवासी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है,साथ में सोने चांदी के आभूषण भी के गई है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने अपनी तहरीर में कहा है कि डेढ़ साल पूर्व उनकी शादी देहली गेट क्षेत्र की महिला से शादी हुई थी। तथा 11 अक्टूबर को ससुर अपनी बेटी को बुलाकर घर ले गए। परंतु 14 अक्टूबर को सरायकी का पवन उनकी पत्नी को भाग ले गया साथ में सोने चांदी के आभूषण व नगदी ही ले गए। इस दौरान पवन के परिजनों से शिकायत की गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इधर थाना प्रभारी देहली गेट रामेंद्र शुक्ला में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Post A Comment: