अलीगढ़: थाना कोतवाली बन्ना देवी पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर भीकमपुर रास्ते से एक युवक को अवैध देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार 24 अक्टूबर 24 को उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह मय हमराह कास्टेबल पुष्पेंद्र व कास्टेबल रोहित कुमार के साथ थाने से शांति व संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग हेतु क्षेत्र सारसौल चुकी के पास रॉयल रेजीडेंसी पर पहुंचे ही थे,तभी खास मुखबिर ने सूचना देते हुए बताया कि एक युवक भीकमपुर के रास्ते पर अवैध हथियार लेकर खड़ा है।

तथा सूचना मिलते ही मुखबिर के बताए स्थान पर दविश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस पूंछ तास में अपना नाम मोहम्मद छोटू 24 वर्ष पुत्र शहजाद निवासी नगला पटवारी गली न o 22  थाना क्वार्सी बताया है।

इस दौरान जमा तलाशी में एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट  की धारा 3/25 के तहत कार्रवाई करते हुए आज जिला कारागार भेजा जायेगा।

Share To:

Post A Comment: