अलीगढ़ 28 नवम्बर 2024: मण्डलायुक्त चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 29 नवंबर को अपरान्ह 12 बजे से मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहुत की जाएगी।

इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, औद्योगिक संगठनों से प्राप्त प्रकरणों एवं निवेश मित्र पोर्टल पर समयसीमा के उपरांत लंबित प्रकरणों पर चर्चा एवं विभागीय ऋण योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने विभाग से संबंधित बिन्दु की प्रगति रिपोर्ट जिला उद्योग कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Share To:

Post A Comment: