अलीगढ़: क्वार्सी थाना पुलिस ने टीम ने मुखबिर की सूचना पर धोर्रामाफी से गैंगस्टर के दो अभियुक्त को पकड़ा
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जमालपुर निवासी सदाकत हुसैन उर्फ बंटी, दूसरा आमना मस्जिद के बबलू उर्फ अफसार अहमद बूढ़े बाबू की पुलिया धोर्रामाफी से दबोच लिए।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकार तृतीय अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गैंगस्टर के मामले में अभियुक्त थे। सदाकत हुसैन पर क्वार्सी, सिविल लाइन, गभाना, जवां में सात मामले दर्ज है। बबलू उर्फ अफसार अहमद पर दो मुकदमे दर्ज है।
Post A Comment: