जनपद अलीगढ़: कस्बा गभाना थाना क्षेत्र के ग्राम के एक व्यक्ति ने ग्राम के ही युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम के एक व्यक्ति ने बुधवार पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी 21 वर्षीय बेटी को ग्राम का ही अंकित 27 नवंबर की रात्रि तरुण और उसके भाई अर्जुन की मदद से बहलाकर लेगाया है। पीड़ित व्यक्ति का यह भी आरोप है कि जब वह आरोपी के घर बेटी के बारे में पूछने गए तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने धमकी देकर भाग दिया।
इधर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बताया कि पीड़ित पिता की मिली शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Post A Comment: