जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र में नुमाइश मैदान पटाखा बाजार में खरीददारी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनो पक्षों को थाने ले आई। यहा भी जमकर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान किसी काम से भाजपा नेता संजू बजाज भी पहुंच गए। तथा आरोपी ने इनके साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़ दिए।पीड़ित संजू बजाज ने मारपीट के दबंग सात आरोपी समेत 80 अज्ञात के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट,

मिली जानकारी के मुताबिक  भाजपा नेता एवं एडवोकेट संजू बजाज निवासी पशु अस्पताल वाली गली थाना देहली गेट, पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि  घटना 1 नवम्बर 24 की रात्रि समय लगभग 9 बजे किसी  काम से थाने गया था। तथा वहा पहले से ही मौजूद संजय गुप्ता,सुनील चौहान,नवीन बाल्मीकि, केशव बाल्मीकि,आनंद, आकाश बाल्मीकि, सोनू पुत्र स्व o मुन्ना लाल जनू वाली हाथी पुल देहली गेट समेत 70-80 अज्ञात लोग जो पहले से ही हंगामा कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने वर्दी देखने वाला शीशा भी तोड़ दिया था। जैसे ही नेताजी संजू बजाज थाने के अंदर जाने लगे तो उक्त सभी ने एक राय होकर गाली गलौज करने लगे तथा विरोध किया तो उक्त  सभी लोग मारपीट व हमलावर हो गए। तथा बाहर रखी टेबल को मारा तथा मारपीट  व खींचतान कर कपड़े तक फाड़ दिए। परंतु जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। उक्त लोगो द्वारा थाने में मारपीट के साथ तोड़ फोड़ भी की। जिससे अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया। इस दौरान पीड़ित ने उक्त लोगो से छूट कर थाना प्रभारी के ऑफिस में घुस कर जान बचाई। वरना उक्त लोग जान से मार देते। इसी दौरान दबंग सोनू भी आ गया था। सभी  लोग झगड़ालू किस्म के लोग है। पीड़ित के साथ कोई भी घटना को अंजाम दे सकते थे। हंगामा देख पुलिस के भी छूटे पसीने।

पीड़ित व्यक्ति से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात नामजद समेत 70-80 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कराया है। 

इधर थाना प्रभारी ने बताया कि पटाखा बाजार में दो पक्षों मे हुए झगड़े के मामले में आज दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Share To:

Post A Comment: