जनपद अलीगढ़ की कस्बा गोंडा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल सौप पर आधा दर्जन दबंग लोग उधर मोबाइल लेने आए, दुकान स्वामी  ने मोबाइल उधर देने से इंकार कर दिया,आरोपियों ने इसी बात पर दुकान स्वामी की  जमकर पिटाई कर दी, 



 प्राप्त समाचार के अनुसार आज  शनिवार को कस्बा निवासी हरिओम बजरंगी पुत्र प्रमोद कुमार पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 1 नवंबर  को मेरी मोबाइल की दुकान पर शैलेंद्र फौजी, योगेंद्र पवन उर्फ डब्बू,गौरव दीपक उर्फ दीपा,अन्य व्यक्ति आ धमके तथा उधर मोबाइल मांगने लगे। परंतु पीड़ित व्यक्ति ने मना कर दिया,तो धमकी देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगो ने दुकान स्वामी को दुकान से बाहर खींच कर जमकर मारपीट की। चीख पुकार सुन राहगीरों का जमाबड़ा एकत्रित हो गए। तथा आसपास के दुकानदार भी आ गए उन्होंने बचाया। उक्त लोग भीड़ को देख जान से मारने की धमकी देकर चले गए। 

इधर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र तोमर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: